राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा JEE (Main) और NEET (UG) परीक्षाएं इन तारीखों में होंगी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जारी बयान में कहा कि JEE (Main) और NEET (UG) परीक्षाएं घोषित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी, जो क्रमशः 1 से 6 सितंबर और 13 सितंबर हैं। कोरोना को लेकर कई लोग अभी परीक्षा करने के विरोध में थे। देश की कई पार्टियां यह मांग कर रही थी कि ये परीक्षा अभी टाल दी जाय।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जारी बयान में कहा कि जेईई मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 की गई, नीट(यूजी) परीक्षा के लिए भी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 2546 से 3843 की गई। इसके साथ यह भी जानकारी दी गई है कि नीट(यूजी) परीक्षा- परीक्षा केंद्र पर प्रति कमरा बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या 24 से घटकर 12 की गई। जेईई मुख्य परीक्षा- प्रति पाली उम्मीदवारों की संख्या 1.32 लाख से घटकर 85000 की गई।