राहुल गाँधी ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। ‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं।

राहुल गाँधी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र पर हो हर आक्रमण से देश को संगठित होकर लड़ना पड़ेगा। यही समय है कि असंगठित क्षेत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी जाए। भाजपा सरकार देशवासियों के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है। देश चलाने वाले और देश को आगे लेकर जाने वालों को कमजोर किया जा रहा है। भाजपा देशवासियों को गुलामी की तरफ धकेल रही है।

राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा सरकार असंगठित सेक्टर को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। असंगठित क्षेत्र ही ऐसा क्षेत्र है; जो देश में 90% से अधिक रोजगार पैदा करता है। जिस दिन असंगठित क्षेत्र नष्ट हो गया तो देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पायेगा।