रिलायंस जियो ने 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाई

देश में 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया आज पूरी हुई। 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोली लगाई। रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली के साथ नीलामी में बिके कुल स्पेक्ट्रम में से करीब आधा हिस्सा अकेले ही खरीद लिया है। 5-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल बोली 1,50,173 करोड़ रुपये की लगाई गई। 72,098 मेगाहर्ट्ज़ में से 51,236 मेगाहर्ट्ज़ की बिकवाली हुई।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि 5-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी बहुत अच्छे से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें कुल बोली 1,50,173 करोड़ रुपये की लगाई गई। 72,098 मेगाहर्ट्ज़ में से 51,236 मेगाहर्ट्ज़ की बिकवाली हुई। उन्होंने कहा कि अडानी डेटा नेटवर्क लिमिटेड ने 400 मेगाहर्ट्ज़ लिया है, मिलीमीटर-वेव में। भारती एयरटेल ने 19,867 मेगाहर्ट्ज़ (900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है। जब्कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने 24,740 मेगाहर्ट्ज़ (700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने 6228 मेगाहर्टज़ (1800 MHz, 2100 MHz, 2500 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है।