लालकृष्ण आडवाणी ने कहा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन एक ऐतिहासिक और भावपूर्ण क्षण है

प्रधानमंत्री मोदी कल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन में अहम् भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने कहा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है।

लालकृष्ण आडवाणी ने आडवाणी ने वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘जीवन के कुछ सपने पूरा होने में बहुत समय लेते हैं, लेकिन जब वो चरितार्थ होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई है. ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के बहुत नजदीक है अब पूरा हो रहा है.’ अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन हो रहा है. निश्चित ही, केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण भी है।

उन्होंने आगे कहा कि राम जन्मभूमि पर राम के भव्य मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का सपना रहा है और मिशन भी मैं यह महसूस करता हूं कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान, 1990 में सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा के रूप में एक मैंने महत्वपूर्ण कर्तव्य निभाया, जिसने अपने अनगिनत प्रतिभागियों की आकांक्षाओं, ऊर्जाओं और जुनून को मजबूत करने में मदद की।

उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह भी विश्वास है कि श्रीराम मंदिर एक शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, जहां सबके लिए न्याय होगा और कोई भी बहिष्कृत नहीं होगा, ताकि हम राम राज्य की ओर अग्रसर हों, जो सुशासन का प्रतिमान है।