शाहीन बाग का रास्ता खुलवाने के लिए HC ने पुलिस को कहा कानून के मुताबिक करें काम

नागरिकता संशोधन एक्ट जभी पास हुआ है तब से देश के कई हिस्से में प्रदर्शन हो रहें है। जब से CAA पास हुआ है तभी से दिल्ली के शाहीन बाग में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद है जिसकी वजह से इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि प्रशासन को कानून के मुताबिक काम करें।

आज दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि संबंधित विभाग इस मामले को जनहित को ध्यान में रखकर सुलझाएं। इसी के साथ यह भी कहा कि कानून व्यवस्था को भी ध्यान में रखें। हालांकि, कोर्ट ने अपने आदेश में शाहीन बाग पर जारी धरने को खत्म करने की बात साफ तौर पर नहीं की है.

बतादें कि केंद्र नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग पर 15 दिसंबर से लगातार प्रदर्शन हो रहा है. यहां पर हजारों की संख्या में महिलाएं, डटी हुईं है। इसके अलावां वंहा के स्थानीय लोग बड़ी तादात में धरने में शरीक हो रहे हैं। वंहा पर कई नेता भी अब पहुंचने लगे हैं। एक दिन कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर भी वंहा पर गए थे।