शिवपाल ने लिखा अखिलेश को पत्र बोले जिसने मुलायम सिंह यादव को ISI का एजेंट कहा उसे कैसे देंगे समर्थन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन किया है। इस पर उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने एक पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा जिसने मुलायम सिंह यादव कोआईएसआई का एजेंट कहा समाजवादी पार्टी उसका समर्थन कैसे कर सकती है। इसलिए अखिलेश यादव को राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन नहीं करना चाहिए।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है,जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को ‘आईएसआई’ का एजेंट बताया था। पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है। नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं।