शौचालय लाभार्थी परेशान,जिम्मेदार उड़ा रहे योजना की धज्जिया

बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट :  भारत सरकार की योजना। स्वच्छ भारत मिशन का लगा रहे जिम्मेदार पलिता। शौचालय निर्माण करवाने के बाद पात्र को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के नाम पर लाभार्थी को जिम्मेदार दे रही फर्जी चेक।

जिले की बनीकोड़र ब्लाक क्षेंत्र के हकामी ग्राम पंचायत निवासी परमात्मादीन पुत्र गया बक्श सिंह का नाम शौचालय पात्रता सूची मे होने पर ग्राम प्रधान ने लाभार्थी को शौचालय निर्माण की बात कही थी।पात्र ने शौचालय मे लगने वाली निर्माण की सामाग्री उधारी दुकान से लेकर शौचालय बनवा लिया।

प्रधान ने परमात्मादीन की फोटो खींचकर बीते वर्ष जनवरी 2019 मे 12 हजार की चेक भी थमा दी।लाभार्थी चेक लेकर बैंक पहुंचा वहां जमा कर दिया।चेक मे प्रधान के हस्ताक्षर मैच न होने पर कुछ दिन बाद बैंक द्वारा 300 सौ रूपये काटते हुए चेक वापस कर दिया।परमात्मादीन सारी बात ग्राम प्रधान से बताई जिस पर उसे दूसरी चेक दी गयी लेकिन वह चेक भी त्रूटी की भेंट चढते हुए बैंक ने फिर 300 रूपये काटते हुए वापस कर दिया।

प्रधान व पंचायत सचिव ने तीसरी बार चेक पात्र को दी।लाभार्थी चेक बैंक मे ले जाकर जमा कर दी लेकिन ग्राम पंचायत के खाते मे रूपये न होने से लाभार्थी के खाते से बैंक अपना चार्ज काटते हुए बाउंस चेक को वापस थमा दिया।मामले की जानकारी पीड़ित परमात्मादीन अब थाने जाकर इसकी शिकायत पुलिस से की।लेकिन पुलिस भी दोषियों के दबाव व सासूख के चलते एक कदम आग बढ गयी।कई दिनो तक जब पुलिस द्वारा पीड़ित को थाने नही बुलाया गया तो बुधवार वह थाने जा पहुंचा जहां पुलिस ने शिकायत रजिस्टर चेक किया तो उसकी शिकायत के आगे सुलह नामा लिखा देख हौरान रह गया।परमात्मादीन अब दोषियों की करतूतो को उच्चधिकारियों से करने की बात कह रहे है।