संजय राउत घर पहुंची ED की टीम राउत बोले महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे

मुंबई। पतरा चाल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को दो बार बुलाने पर भी संजय राऊत प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए। जिस वजह से प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुंबई में आज सुबह करीब 7 बजेही शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंच गई। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी उनके आवास के बहार नजर आये बतादें कि इस मामले को लेकर एक बार संजय राऊत से करीब10 घंटे पूछताछ हो चुकी है।

संजय राउत के घर पर ED पहुंचने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे” . उन्होंने कहा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा…मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। बतादें कि संजय राउत के घर के अलावां भी आज पतरा चाल भूमि घोटाला मामले में ईडी की तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर सर्च कर रही हैं।

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) की तलाशी के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता पार्टी नेता संजय राउत के आवास के बाहर जमा हुए। और संजय राउत पर हो रही कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं।