सरकार जनधन खातों में कर रही कैश ट्रांसफर

देश में कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जनधन खाताधारकों और उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में कैश ट्रांसफर स्कीम के तहत 500 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

कोविड-19 के संकट में गरीब, वंचित लोगों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर स्कीम शुरू की है। इसके तहत तकरीबन 4 करोड़ महिला जनधन खातों में 50-500रु. और 8 करोड़ उज्जवला योजना हितधारकों को 3 महीने के लिए गैस सिलेंडर की राशि नकद देने की शुरुआत कर दी है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 3 अप्रैल से खातों में पैसे आने शुरू हो गए हैं। 9 अप्रैल तक सभी खातों रकम ट्रांसफर सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया था। वाराणसी में भी लाभार्थी एक दूसरे के बीच शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बैंक और ग्राहक सेवा केंद्रों पर जाकर 1300 रु की रकम निकासी कर रहे हैं।