साईं बाबा के जन्मभूमि विवाद को लेकर आज से अनिश्चित कल के लिए शिरड़ी बंद

महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा के जन्मभूमि को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर हुआ बवाल बयान के खिलाफ शिरडी में आज बंद।। 9 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी को साईं का जन्म स्थान मानते हुए वंहा के विकास लिए 100 करोड़ पैकेज दिया जिसके बाद साईं के जन्म स्थान को लेकर विवाद हो गया। शिरडी के लोग इस बात को मानने लिए तैयार नहीं हैं। इसी को लेकर 19 जनवरी से शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया है।

साईं बाबा के अनुयायिओं ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। साईं भक्तो का मानना है की यह हमारी आस्था का मामला है। शिरडी के लोगों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन बंद किया का एलान किया। इससे शिरडी आने वाले हजारों भक्तो को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। साईं भक्तों ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार उनकी आस्था से खिलवाड़ कर रही है।

बतादें कि इससे पहले 2018 में साईं समाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे राष्ट्रपति ने भी कहा था, ‘पाथरी साईं बाबा का जन्म स्थान है. मैं पाथरी के विकास के लिए काम करूंगा.’ इसके अलावां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि जन्मस्थल पर विवाद के कारण पथरी में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का विरोध नहीं होना चाहिए।