सिल्हौर घाट पर श्री हनुमान जी की सर्वोच्य मूर्ति स्थापना हेतु 1100 हनुमान चालीसा पाठ 20 जुलाई 2020 को

रामसनेही घाट बाराबंकी : विश्व कुण्डलिनी जागरण संस्थान अवध क्षेत्र द्वारा संचालित वैदिक संस्कृति उत्थानं कार्यक्रम के अंतर्गत सिल्हौर घाट बाराबंकी में श्री हनुमान जी की सर्वोच्य मूर्ति स्थापना का संकल्प लिया गया है। जिसका उद्देश्य श्री हनुमान चरित द्वारा नैतिक युवा पीढ़ी का निर्माण करना है।

इसके लिए 20 वर्ष से कम के बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा सोमावती अमावस्या 20 जुलाई 2020 को सिल्हौर घाट के श्री जागेश्वर शिव मंदिर और हनुमान मंदिर पर कराया जा रहा है। जिसमें 1100 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न होगा। इसमें 22 बच्चे 54 – 54 पाठ कर 1100 हनुमान चालीसा पाठ पूरा करेंगे।

विश्व कुण्डलिनी जागरण संस्थान के अध्यक्ष राम शंकर मिश्रा ने बताया कि श्री हनुमान जी की सर्वोच्च मूर्ति की सतहपना के साथ वैदिक संस्कृति विस्तार हेतु श्री हनुमान संकट मोचन तीर्थ की भी स्थापना की जाएगी। क्योंकि कलियुग में श्री हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो त्वरित फल देने वाले हैं। उनके सानिध्य में जाने वाला व्यक्ति तुरंत संकट मुक्त हो जाता है। सामूहिक चालीसा पथ से श्री हनुमत कृपा अवश्य प्राप्त होगी।