स्वतंत्रता दिवस पर विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र

हर साल की इस तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान हो गया है इस बार वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा । अभिनंदन ने 27 फरवरी को मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।

बता दें की 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमे हमारे के कई जवान शहीद हो गए थे उसके बाद उसके बाद हमजी सरकार ने पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था जिसमे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग २५०-३०० के करीब आतंकी मरे गए थे एयर स्ट्राइक से बौखलाये पाकिस्तान ने भारतीय सेना को F-16 विमान से टारगेट करने की कोशिश की थी तभी विंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। हालांकि बाद में उनका विमान क्रेश हो गया था जिससे वो पीओके में फंस गए थे.लेकिन भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान को अभिनंदन वर्तमान को लगभग 60 घंटों के भीतर ही छोड़ना पड़ा था. वीर चक्र भारत में युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है. इसके अलावा स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.उन्हें यह सम्मान एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष के दौरान दिए गए उनके योगदान के लिए दिया जायेगा।