208 शिक्षाविदों ने पीएम को पत्र लिखकर वामपंथी हिंसा पर जताई चिंता
पत्र में कहा गया है कि लेफ्ट विंग कार्यकर्ताओं की गतिविधियों की वजह से कैंपस में पढ़ाई-लिखाई का काम बाधित होता है और इससे विश्वविद्यालयों का माहौल खराब हो रहा है. इस पत्र में कहा गया है कि इन समूहों के द्वारा कम उम्र के छात्रों को वैचारिक रूप से प्रभावित किया जा रहा है, जिससे नए छात्र पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
पीएम मोदी को लिखे इस पत्र में शिक्षाविदों ने कहा है कि शिक्षाविदों का समूह शिक्षण संस्थानों में बन रहे माहौल पर अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहता है. हाल ही में जेएनयू से लेकर जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से लेकर जाधवपुर विश्वविद्यालय के माहौल में जिस तरह की गिरावट आई है, वह वामपंथियों और लेफ्ट विंग एक्टिविस्ट के एक छोटे समूह की वजह से हुआ है.
इस पत्र में कहा गया है कम उम्र में ही छात्रों को रेडिकलाइज करने की कोशिश न केवल उनके सोचने की क्षमता बल्कि उनकी कौशल को भी प्रभावित कर रही है.