CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की
आज सुबह से हो रही छापेमारी के बीच CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। जिसमें मनीष सिसोदिया को पहला आरोपी बनाया है। इस FIR में मनीष सिसोदिया समेत आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम मामले में दर्ज किया गया। CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की
सीबीआई ने आबकारी नीति में अनियमितता को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ पीसी एक्ट 1988, 120बी, 477ए वास्तविक अपराध के तहत केस दर्ज किया है। बतादें की आज सुबह से ही मनीष सिसोदिया के घर समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी कर रही है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं। CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की
मनीष सिसोदिया ने अपने घर पर हो रही CBI की छापेमारी को लेकर ट्वीट कर कहा कि सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।”
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता. ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.
खबरों के लिए राष्ट्रकुण्डलिनी न्यूज पर जाये और राष्ट्रकुण्डलिनी न्यूज के ट्विटर हैंडल को भी फॉलो करें।