ISRO ने लॉन्च किया GSAT-30 देश के संचार क्षेत्र में लाएगा क्रांति

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक संचार उपग्रह जीसैट-30 सफलतापूर्वक लॉन्च है। इसे आज तड़के 2.35 मिनट पर दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर कौरो के एरियर प्रक्षेपण तट से छोड़ा गया। माना जा रहा है की यह भारत में संचार लाएगा। जीसैट-30, इनसैट सैटेलाइट की जगह पर काम करेगा। इससे भारत में सभी जगहों पर संचार व्यवस्था दुरुस्त होगी। इसरो का यह इस साल 2020 का पहला मिशन है।

इसरो के मुताबिक GSAT-30 हमारे देश के कम्यूनिकेशन सिस्टम को बेहतर बनियेगा। इसके जरिये पूरे देश में डिजिटल क्रांति आएगी। मोबाइलों से लेकर दफ्तरों तक इंटरनेट की अच्छी स्पीड मिलेगी जिससे काम में देरी नहीं लगेगी। इसके अलावां इसका उपयोग वीसैट नेटवर्क, टेलीविजन अपलिंकिंग, टेलीपोर्ट सेवाएं, डिजिटल सैटलाइट खबर संग्रहण, डीटीएच टेलीविजन सेवाओं के साथ जलवायु परिवर्तन को समझने और मौसम की भविष्यवाणी करने के लिए किया जाएगा.

यह लांच होने के बाद भारत के लिए 15 सालों तक काम करता रहेगा। हमारे यंहा इनसैट सैटेलाइट की उम्र पूरी होने वाली थी इसके अलावां देश में नई टेक्नोलॉजी आ रही है है। जिससे इसकी उपयोगिता बढ़ रही है।