NEET और JEE प्रवेश परीक्षाओं पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची 6 राज्य सरकारें

देश में होने वाली NEET और JEE प्रवेश परीक्षाओं का मामला सुर्खियों में है। कई बिपक्षी पार्टियां कोरोना के कारण अभी परीक्षा के विरोध में हैं। आज कांग्रेस पुरे देश में इसका विरोध कर रही है। इसी बीच विपक्षी दलों द्वारा शासित 6 राज्य सरकारें अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच कर अपने फैसले पर फिर से विचार करने की गुहार लगाने के लिए पहुंच गई हैं।

होने वाली NEET और JEE प्रवेश परीक्षाओं पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इन सरकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करे जिससे देश में होने वाली परीक्षा अभी ताली जा सके। इन सरकारों का कहना है कि कोरोना की वजह से अभी परीक्षा करवाना ठीक नहीं है। इससे छात्रों को कोरोना हो सकता है।

बतादें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के बीच NEET और JEE प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कहा गया था कि “छात्रों का कीमती शैक्षणिक वर्ष” बर्बाद नहीं किया जा सकता है।