अरुण जेटली के निधन पर देशभर में भी शोक की लहर

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ है. वो बहुत समय से बीमार चल रहे थे। AIIMS ने बयां जारी कर उनके निधन की सुचना दी वंहा उनका इलाज चल रहा था उनके निधन पर सभी नेताओं ने शोक जताया है प्रधान मंत्री मोदी ने उनके परिवार से बात कर संवेदना प्रकट की। अमित शाह हैदराबाद में थे वो वापस लौट रहे हैं। अरुण जेटली बीजेपी के एक बड़े नाता थे भले ही वो लोकसभा चुनाव नहीं जित सके फिर वो चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या नरेंद्र मोदी की वे हमेशा प्रधानमंत्री के भरोसेमंद मंत्रियों में रहे.उन्होंने वित्त मंत्रालय, कार्पोरेट मामले के मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कानून मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय संभाला। वे छात्र जीवन से ही राजनीती में आये वे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 1973 में संपूर्ण क्रांति आंदोलन में सक्रीय भूमिका निभाई। आपातकाल के समय भी जेटली जी संघर्ष किया उनको उस समय वो 19 महीने तक जेल में रहे। उन्होंने सरकार में में बहुत योगदान दिया वे पेशे से सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकीलों में से एक थे।

अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को आज ही उनके ही निवास स्थान दिल्ली के 44 कैलाश कॉलोनी पर लाया जाएगा. जेटली के पार्थिव शरीर को कल सुबह 10 बजे पार्टी दफ्तर में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. कल को ही दोपहर 2 बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.