मनोहरलाल खट्टर ने ट्वीट कर कांग्रेस और विरोधियों पर CAA के विरोध को लेकर निशाना साधा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने ट्वीट कर कांग्रेस और विरोधियों पर CAA के विरोध को लेकर निशाना साधा लिखा ” CAA नागरिकता छीनने का नहीं,बल्कि देने का कानून है। हर बात में बीजेपी का विरोध करने वाली कांग्रेस ने ही ये काम शुरू किया था लेकिन आज देश में भ्रम फैला रहे हैं विरोध करना है तो पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान का करें, जो अपने देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा नहीं दे सके ”
इसके बाद दूसरे ट्वीट में लिखा “वर्ष 2004 में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में NPR (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) को बनाने का निर्णय लिया गया था और 2010 में ये रजिस्टर बना।वर्ष 2015 में आधार से जोड़ने के लिए इसमें सर्वे किया गया वर्ष 2010 में जब ये शुरू हुआ था तब पी. चिदम्बरम ने इसका समर्थन किया था और बाकी पार्टियाँ भी इनके साथ खड़ी थी। आज वही सब लोग इसका विरोध कर रहे हैं, इन सबको जनता को जवाब देना होगा कि तब ये रजिस्टर सही था और आज गलत कैसे? NPR नई जनगणना के साथ 2020-21 में तैयार किया जा रहा है और आज ऐसा कोई देश नहीं होगा जो अपनी जनसंख्या का लेखा-जोखा नहीं रखता होगा। NPR मात्र अपनी जनसंख्या को रजिस्टर करने का एक प्रावधान है। इसका काम 1 जनवरी, 2020 से शुरू हुआ है और 2021 फरवरी तक चलेगा।