‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिये अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी पाकिस्तानी कर रहे इस कार्यक्रम का विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर शुक्रवार को रवाना हो चुके हैं। अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। पुरे ह्यूस्टन में मोदी ही मोदी छाये हुए हैं । यह कार्यक्रम रविवार को होने वाला है। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी लगभग 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। अमेरिका में रह रहे भारतीय इस कार्यक्रम से बहुत ही खुश हैं। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतियों के लिए कोई बड़ी घोषणा क्र सकते हैं। यह इतिहास का पहला कार्यक्रम होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति किसी दूसरे मुल्क के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच साझा करेगा। जंहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई आयोजन हो रहे हैं वंही इस कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पाकिस्तान ने अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। मानवाधिकार के नाम पर वह इस कार्यक्रम के रंग में भंग डालने की साजिश क्र रहा है। वह वंहा पर कुछ नकली कश्मीरियों को ले जा कर प्रदर्शन करवाना चाहता है। वंहा पर रहने वाले भारतियों का कहना है की कुछ लोग अपने को कश्मीरी बताकर इस कार्यक्रम खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। सोशल साइट्स के जरिये पाकिस्तान इन लोगों का सपोर्ट कर रहा हैं। अमेरिका में कश्मीरी पंडितों के संघठन और सिखों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघठनो ने इस बात की जानकारी दी है की कुछ लोग कश्मीर को लेकर यंहा पर गलत प्रचार कर रहे हैं और वह लोग आतंकवाद से ध्यान हटाने के लिए इस कार्यक्रम का विरोध कर सकते हैं। वंहा के लोगों का मानना है की पाकिस्तान समर्थक कुछ लोग इस कार्यक्रम का विरोध कर सकते हैं।