अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा ‘मिशन कर्मयोगी’ को मंज़ूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार भविष्यमुखी सिविल सेवा निर्माण के प्रति कटिबद्ध है। सिविल सर्विसेज़ में संरचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए कैबिनेट द्वारा आज ‘मिशन कर्मयोगी’ को मंज़ूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि “इस दूरदर्शी सुधार के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूँ। यह समग्र और विस्तृत योजना व्यक्तिगत के साथ-साथ संस्थागत क्षमता के निर्माण पर केन्द्रित होगी”।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “यह 21वीं सदी के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है जो अलग-अलग काम करने की संस्कृति को समाप्त कर एक नई कार्य संस्कृति की शुरूआत करेगा। व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य आधारित और निरंतर प्रशिक्षण व्यवस्था से सिविल सेवक सशक्त व संवेदनशील बनेंगे”।

अमित शाह ने यह भी कहा कि “यह सुधार सरकारी कर्मचारियों को अपना प्रदर्शन बेहतर करने का तंत्र प्रदान करने के साथ ही उन्हें न्यू इंडिया की अपेक्षाओं को साकार करने योग्य भी बनायेगा।

Powered by myUpchar