आईपीएल 2020 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच एम.एस. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

आईपीएल 2020 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 7.30 बजे शुरू होगा। आईपीएल 2020 के मैच-4 में आज स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला एम.एस. धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय मानक समय अनुसार शाम 7.30 बजे और UAE स्थानीय समय अनुसार 6 बजे शुरू होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एम.एस. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 मैच-4 में राजस्थान रॉयल्स (RR) पहले बल्लेबाजी करेगी।

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, के एम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.

Powered by myUpchar