आज दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखिये क्या क्या हुआ

आज दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । बंगाल पहुंच वहां के राजभवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद दिन में पीएम मोदी सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल से भी मिले।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे पीएम मोदी संतों से की मुलाकात

बंगाल जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया पीएम मोदी के बंगाल पहुंचने  का विरोध किया

बेलूर मठ की तरफ रवाना हुए पीएम मोदी

धरने में पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी

हावड़ा ब्रिज का मनमोहक नजारा देखते ही बनता है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलकाता में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल से दिन में मुलाकात की

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, राज्यपाल धनकड़ और सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के अपने दौरे में कोलकाता में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग के पास एक प्रतिमा का अनावरण किया।

बिप्लॉबी भारत नाम से म्यूज़ियम बने, जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस, ऑरबिंदो घोष, रास बिहारी बोस, खुदी राम बोस, देशबंधु, बाघा जतिन, बिनॉय, बादल, दिनेश, ऐसे हर महान सेनानी को यहां जगह मिलनी चाहिए

पीएम मोदी से मिलने के कुछ मिनट बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA और NRC के खिलाफ धरना देने पहुंच गईं. ममता बनर्जी अपने समर्थकों के साथ टीएमसी धरना मंच पर बैठ गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए . ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि मैं यहा कुछ दूसरे कार्यक्रमों के लिए आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने मुझे दिल्ली आकर मुलाकात करने के लिए कहा. इस मुलाकात को लेकर ममता ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकाता की।

कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि- मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में होने के लिए उत्साहित हूं। मुझे रामकृष्ण मिशन में समय व्यतीत करने को लेकर खुशी हो रही है और वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती को देखते हैं। उस जगह के बारे में कुछ खास है।

 

 

 

Powered by myUpchar