- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
- अखिलेश यादव ने झांसी जिला कारागार में पूर्व विधायक दीपक यादव से मुलाकात की
कविता
कविता
कभी रोने या धोने से दिक्कते कम नही होती
लहू पानी करो आँसू से मिटटी नम नही होती
तपन सूरज में होती है तो तपने लोग लगते हैं
तपी हर चीज तो हर बार तापनी नही होती
लहू पानी करो आँसू से मिटटी नम नही होती
मिलोगे खाक में तो खाक अपने आप को कर दो
हुए जो खाक न उनकी तो निशानी नहीं होती
कभी रोने या धोने से दिक्कते कम नही होती
मिटाओ खुद को तुम इतना न गिरने के लिए रह जाय
क्योंकि हर चीज तो हर बार मिटानी नहीं होती
कभी रोने या धोने से दिक्कते कम नही होती
लहू पानी करो आँसू से मिटटी नम नही होती
कवि दिनेश सोनी