केजरीवाल का प्रदूषण पर प्रहार दिल्ली में ऑड-ईवन फिर एक बार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए आज फिर 4 से 15 नवंबर तक के बीच ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का ऐलान किया। बतादें की इससे पहले यह फार्मूला 1 जनवरी से 15 जनवरी 2016, के बीच और उसके बाद 15 से 30 अप्रैल 2016 के बीच दिल्ली में लगाया गया था. जिसमे बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। आम आदमी पार्टी ने इसे पास और अन्य पार्टियों ने ऐसे फेल करार दिया था। दूसरी बार ऑड-ईवन लागू होने पर कई नियमों में छूट भी दी गई थी। हम आप को सामान्य भाषा में ऑड-ईवन के बारे में बतातें हैं। दिल्ली में ऑड-ईवन 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लगेगा जिसमें आप की गाड़ी के लास्ट के अंक पर निर्भर करेगा की आप की गाड़ी ऑड वाले दिन में चलेगी या ईवन वाले दिन में बतादें की ऑड अंक वाली गाड़ियां 1,3,5,7,9 तारीख को चलेंगी जबकि ईवन अंक वाली गाड़ियां 2,4,6,8,0 तारीख को चलेंगी यह नियम केवल निजी कारों पर लागु होगा। दो-पहिया वाहननों को ऑड-ईवन के नियम से बाहर रखा गया है इसके अलावां महिलाओं को भी इसमें छूट दी गई है और स्कूली बच्चों को भी इससे छूट दी गई है। ऑड-ईवन कमर्शियल गाड़ियों और सीएनजी कार पर लागू नहीं होगा. और बतादें की ऑड-ईवन सोमवार से शनिवार तक ही लागू रहेगा जबकि रविवार को यह नियम नहीं लागु होगा। इसके अलावां भी केजरीवाल ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई कार्यों को करने का एलान किया उन्होंने कहा की दूषण की शिकायत के लिए वॉर रूम बनाएंगे जनहो पर लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे छोटी दिवाली के दिन लेज़र शो करके पटाखे न छोड़ने की अपील करेंगे धूल ख़त्म करने के लिए पानी छिड़काव करवाएँगे और मुफ़्त मास्क बाटेंगे। कूड़ा नहीं जलाने देंगे इसके लिए मार्शल रखे जायेंगे तथा जो लोग पेड़ लगाना चाहते हैं सरकार उनको मुफ्त पेड़ मुहैया कराएगी।

Powered by myUpchar