कोरोना के बीते 24 घंटे में 1007 केस आए 23 की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि बीते 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई है।कोरोना के बीते 24 घंटे में 1007 केस आए 23 की हुई मौत . स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई जबकि 437 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि 1749 लोग अबतक ठीक हो चुके है जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में लॉकडाउन का बेहद सकारात्मक परिणाम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण कोरोना पॉजिटिव केस के दोगुना होने की रफ्तार थमी है। लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में लॉकडाउन से पहले डबलिंग रेट 3 दिन था जो अब पिछले सात दिनों का आंकड़ा देखें तो डबलिंग रेट घटकर 6.2 दिन हो गया है। कोरोना केसेज के ग्रोथ में 40% की गिरावट आई है।
कोरोना के बीते 24 घंटे में 1007 केस आए 23 की हुई मौत . लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। देश के लिए एक भी मौत चिंता का विषय है. अग्रवाल ने कहा कि चीन से आए 5 लाख टेस्टिंग किट्स जरूरी जगहों पर बांटे जा रहे हैं। साथ ही, कोविड से लड़ने के लिए जरूरी मेडकिल इक्विपमेंट्स देश में बनाने पर जोर दिया जा रहा है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 1919 कोविड अस्पताल बनाए जा चुके हैं। इनमें एक लाख 73 हजार आइसोलेशन बेड, 21800 आईसीयू बेड हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन जल्द से तैयार हो। हमारे लिए एक भी मौत चिंता का विषय है।
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि फसलों की कटाई के लिए लॉकडाउन में छूट मिलेगी। इसके अलावां कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसयटी और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों को न्यूनतम स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी गई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों के लिए जलापूर्ति, बिजली, दूरसंचार से जुड़ी परियोजनाओं को छूट है।
आईसीएमआर के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 3,19,400 टेस्ट किए गए हैं, कल एक दिन में 28,340 टेस्ट किए गए जिनमें से 4,408 टेस्ट 80 प्राइवेट लैब में हुए हैं।