छठ व्रतियों ने आज अस्ताचलगामी सूरज को संध्या अर्घ्य दिया प्रधानमंत्री ने छठ की बधाई दी
छठ व्रतियों ने आज अस्ताचलगामी सूरज को संध्या अर्घ्य समर्पित किया चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व के तीसरे दिन आज श्रद्धालुओं ने तालाबों और नदियों के घाट पर जाकर अस्ताचलगामी सूरज को अर्घ्य दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों के किनारे बनाए गए घाटों, तालाबों और अन्य जलाशयों में सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना की। सभी श्रद्धालू एक बार फिर कल सुबह उगते हुए सूरज देंगे अर्घ देंगे।
छठ पूजा के अवसर पर आज बड़ी संख्या में लोग पूजा के लिए पटना कॉलेज घाट पर एकत्र हुए। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी अस्ताचलगामी सूरज को अर्घ देते हुए दिखाई दिए। और सभी को छठ की शुभ कामनाये दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठ पर्व पर देशवासियों को बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सूर्य की आराधना के महापर्व छठ की समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और सूर्यदेव के ओज का संचार करें।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि सूर्य उपासना के महापर्व ‘छठ पूजा’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।