दिल्ली एनसीआर में महसूस किया गए हलके भूकंप के झटके
आज दिल्ली एनसीआर में महसूस किया गए हलके भूकंप के झटके। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 4 के आसपास बताई जा रही है क्योंकि ऐसे वक्त में डर का माहौल देखा जाता है। हालांकि, 6 के ऊपर तीव्रता होती है तो वहीं ज्यादा खतरनाक भूकंप माना जाता है। झटकों के बाद लोग घर से बहार निकले।