देश में कोरोना के 198706 मामले 95526 लोग हुए ठीक जबकि 5598 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 204 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,598 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताविक देश में अभी 97,581 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 95,526 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1 व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 48.07 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं।
सोमवार सुबह से अब तक 204 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 76 मौतें महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 50, गुजरात में 25, तमिलनाडु में 11 लोगों की मौत हुई।
महाराष्ट्र में अब तक 2,362 लोगों की मौत हो चुकी है और यह राज्य मृतकों की सूची में शीर्ष पर है. इसके बाद गुजरात में 1,063, दिल्ली में 523, मध्य प्रदेश में 358 और पश्चिम बंगाल में 335 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में अब तक 217 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 198, तमिलनाडु में 184, तेलंगाना में 88, आंध्र प्रदेश में 64, कर्नाटक में 52, पंजाब में 45, जम्मू-कश्मीर में 31 और बिहार में 24 लोगों की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 8-8 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा तेलंगाना में 6, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 4-4 तथा बिहार और जम्मू-कश्मीर में 3-3, आंध्र प्रदेश में 2 और हरियाणा, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 21, केरल में 10 और ओडिशा में 7 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है. उत्तराखंड में 6 और हिमाचल प्रदेश तथा झारखंड में 5-5, चंडीगढ़ और असम में 4-4, मेघालय और छत्तीसगढ़ में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.
मृतकों में 70 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.
देश में सबसे ज्यादा 70,013 लोग महाराष्ट्र में संक्रमित हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 23,495, दिल्ली में 20,834 और गुजरात में 17,200 लोग संक्रमित हैं.
राजस्थान में 8,980, मध्य प्रदेश में 8,283 और उत्तर प्रदेश में 8,075 लोग संक्रमित हैं.
पश्चिम बंगाल में 5,772, बिहार में 3,926, आंध्र प्रदेश में 3,783, कर्नाटक में 3,408, तेलंगाना में 2,792, जम्मू-कश्मीर में 2,601, हरियाणा में 2,356 और पंजाब में 2,301 मामले सामने आए हैं.
ओडिशा में अब तक 2,104, असम में 1,390, केरल में 1,326, उत्तराखंड में 958, झारखंड में 659, छत्तीसगढ़ में 547 और त्रिपुरा में 420 मामले हैं. हिमाचल प्रदेश में 340, चंडीगढ़ में 294, मणिपुर में 83 मामले हैं.
लद्दाख में 77, पुडुचेरी में 74, गोवा में 71, नागालैंड में 43, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 33, मेघालय में 27, अरुणाचल प्रदेश में 22, मिजोरम में 13, दादरा-नगर हवेली में 3 और सिक्किम में अब तक 1 मामला सामने आया है.
[…] Source link […]