निर्भया के दोषियों की सुबह 5.30 बजे फांसी होगी
निर्भया के दोषियों की सुबह 5.30 बजे फांसी होगी निर्भया के दोषि फांसी के फंदे से बचने की लगातार कोशिशें करते रहे लेकिन आखिरकार नाकाम हो गईं। आधी रात तक चली बहस के बाद दिल्लीहाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है कि चारों दोषियों को कल सुबह 5.30 बजे फांसी दे दी जाए। जिसके बाद दोषियों के वकील ए पी सिंह ने कहा है कि वे ऑर्डर की कॉपी मिलते ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
बतादें की दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संजीव नरूला की डिवीजन बेंच में इस समय निर्भया के दोषियों की फांसी रोकने वाली याचिका पर सुनवाई की वकील एपी सिंह ने याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी, जिसने डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
[…] Source link […]