बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय हुए रिटायर लड़ सकते हैं चुनाव
सुशांत सिंह राजपूत केस मामले से चर्चा आये बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने VRS के लिए आवेदन था जिसे बिहार सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रिटायर हो चुके हैं। ऐसा लोगों मानना है कि गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव लड़ हैं। गुप्तेश्वर पांडेय आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मेरे रिटायरमेंट से सुशांत सिंह राजपूत और चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। मै अभी किसी पार्टी में नहीं हूँ आगे अगर जाऊंगा तो सभी को बता दूंगा।
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि आज की तारीख में मैं DGP नहीं हूं। वो जो नियम कानून हैं जो सरकारी अधिकारी पर लागू होते हैं वो मुझ पर अब लागू नहीं होते। “मैंने न कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन की है न ही मैं अभी कोई पॉलिटिल व्यक्ति हूं। जब ज्वाइन करुंगा तो आप सबको बताकर के ज्वाइन करुंगा”
उन्होंने कहा कि सोसायटी में काम करने का तरीका केवल राजनीति ज्वाइन करना नहीं है। बिना राजनीति ज्वाइन किए हुए भी समाज में सेवा की जा सकती है। मैं जब तय करुंगा की राजनीति में जाना है और तय करुंगा की कौन सी पार्टी में जाना है मैं बता दूंगा।