- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का नाम हटाए : चुनाव आयोग

दिल्ली विधानसभा चुनाव का दौरान हो रहे विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा एक्शन लिया। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की। इन दोनों नेताओं को बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि ये दोनों नेता चुनाव परचर्क्र सकते हैं।
अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्यवाही उनके विवादित बयानों को लेकर हुई। बतादें कि दिल्ली प्रचार के दौरान एक विडिओ वाइरल हुआ जिसमें अनुराग ठाकुर एक नारे लगवाते है,और सामने की और सामने खड़ी भीड़ उसे पूरा कर रही थी। विडिओ में अनुराग ठाकुर मंच से नारा लगाते सुनाई दे रहे है कि ‘देश के गद्दारों को… जिसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग पूरा करते हुए कहते हैं- ‘गोली मारो…को’।
जबकि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के दो बिवादित बयां सामने आये एक में दिल्ली के लोगों को सोच-समझकर फैसला लेना पड़ेगा ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, उनको रेप करेंगे, उनको मारेंगे। इसलिए आज समय है। कल मोदी नहीं आएंगे बचाने कल अमित शाह नहीं आएंगे बचाने। आज समय है आज अगर दिल्ली के लोग जागजायेंगे तो अच्छा रहेगा। वो अपने को आज भी सुरक्षित महसूस कर रहें हैं। और जबतक मोदी जी की सरकार है तबतक सुरक्षित महसूस करेंगे। अगर कोई और देश का प्रधान मंत्री बना तो देश की जनता अपनेआप को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी।
उनके दूसरे बया में प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकी और नक्सली से की थी. उन्होंने मादीपुर की रैली में कहा था कि केजरीवाल जैसे नटवरलाल…केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में हैं. उन्होंने कहा कि हमें सोचना पड़ता है कि हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें’.