- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
मलेशिया मे जाकिर नाइक के भाषणों पर लगा प्रतिबंध

मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की तकरीरें हमेशा से विवादों से घिरी रहीं हैं उनकी तकरीरों से आतंकी प्रभावित होते हैं ऐसा आरोप उन पर कई बार लग चूका है बांग्लादेश भारत सहित कई देशों में उनके ऊपर प्रतिबंध लग चूका है आज कल जाकिर नाइक मलेशिया में रह रहा है और उसने वंहा की नागरिकता हासिल कर ली है लेकिन अब मलेशिया मे भी उसपर प्रतिबंध लगा गया है. उनपर आरोप है की वो अपनी तकरीरों से नफरत फैला रहे हैं। नस्लीय टिप्पणी के कारन उनके सभी प्रकार के सार्वजानिक तकरीरों पर रोक लगा दी गई है उन्होंने ३ अगस्त को हिंदुओं और चीनी समुदाय के लोगों पर विवादित टिप्पणी की थी। बतादें की बाद में जाकिर ने बाद में माफ़ी मांगी थी भारत बहुत दिनों से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की बात कह रहा है शायद अब जाकिर नाइक का प्रत्यर्पण हो सकेगा।