मलेशिया मे जाकिर नाइक के भाषणों पर लगा प्रतिबंध

मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की तकरीरें हमेशा से विवादों से घिरी रहीं हैं उनकी तकरीरों से आतंकी प्रभावित होते हैं ऐसा आरोप उन पर कई बार लग चूका है बांग्लादेश भारत सहित कई देशों में उनके ऊपर प्रतिबंध लग चूका है आज कल जाकिर नाइक मलेशिया में रह रहा है और उसने वंहा की नागरिकता हासिल कर ली है लेकिन अब मलेशिया मे भी उसपर प्रतिबंध लगा गया है. उनपर आरोप है की वो अपनी तकरीरों से नफरत फैला रहे हैं। नस्लीय टिप्पणी के कारन उनके सभी प्रकार के सार्वजानिक तकरीरों पर रोक लगा दी गई है उन्होंने ३ अगस्त को हिंदुओं और चीनी समुदाय के लोगों पर विवादित टिप्पणी की थी। बतादें की बाद में जाकिर ने बाद में माफ़ी मांगी थी भारत बहुत दिनों से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की बात कह रहा है शायद अब जाकिर नाइक का प्रत्यर्पण हो सकेगा।

Powered by myUpchar