महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने कहा पिछली सरकार में उद्धव ठाकरे, संजय राउत और शरद पवार के फोन टैप किए गए

महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि हमारे बड़े नेताओं जैसे उद्धव ठाकरे, संजय राउत और शरद पवार आदि के फोन टेप हुए हैं। उन्हे शक है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेताओं के फोन टेप किये हैं। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई लोगों के फोन टेप करने का आदेश दिया था जिसमे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के फोन भी शामिल हो सकते हैं। इस खुलासे का बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा कि मैं बाल ठाकरे का चेला हूं, जो कुछ करता हूं, खुले तौर पर करता हूं।

देशमुख ने कहा- ‘‘हमें पिछली सरकार के खिलाफ फोन टैपिंग और जासूसी की कई शिकायतें मिली हैं। उद्धव ठाकरे, संजय राउत और शरद पवार जैसे वरिष्ठ राजनेताओं के फोन टैप किए गए।’’

Powered by myUpchar