राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद उदयनराजे भोसले हुए बीजेपी में शामिल

महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं वंहा पर राजनीती चरम पर है सभी नेता अपनी सीट को सुरक्षित क रहे हैं ऐसी क्रम में कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद उदयनराजे भोसले ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर अपनी संसद सदस्य्ता से स्तीफा दिया। और आज वे गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. इसी के साथ बीजेपी को महाराष्ट्र में उदयनराजे भोसले के रम में एक बड़ा नेता मिल गया है। बतादें की उदयनराजे सतारा से एनसीपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. उदयनराजे शिवाजी के वंशज हैं इसलिए बीजेपी को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है। बतादें कि कल देर रात पुणे से उदयन राजे और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे, दिल्ली में सीएम फडणवीस और सांसद उदयनराजे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर उन्हें अपने सांसद पद से अपना इस्तीफा सौंपा.