- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
- अखिलेश यादव ने झांसी जिला कारागार में पूर्व विधायक दीपक यादव से मुलाकात की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया

आईपीएल 2020 के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आरोन फिंच, ए.बी. डीविलियर्स और देवदत्त पडिकल के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया ।
जिसके बाद 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड के 60 रन और ईशान किशन 99 रन की पारियों की बदौलत 201 बना लिए और मैच टाई हो गया। जिसके बाद मैच के फैसले के लिए सुपर ओवर खेलने का फैसला किया।
सुपर ओवर खेलने के लिए मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 रन बनाये और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 8 रनों का लक्ष्य दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 8 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को हासिल करते हुए मुंबई इंडियंस को मात दी।