- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
लॉकडाउन के दौरान रेलवे विशेष पार्सल ट्रेनें चलाएगी
कोविड-19 के मद्देनजर वस्तुओं और आवश्यक सामान की बेरोक-टोक और लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रेलवे ने देश के नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक वस्तुओं और अन्य सामान को देश भर में पहुंचाने के लिए बिना किसी बाधा के पार्सल ट्रेनों की सेवाएं देने की पेशकश की है। लॉकडाउन के दौरान रेलवे विशेष पार्सल ट्रेनें चलाएगी।
लॉकडाउन के दौरान रेलवे विशेष पार्सल ट्रेनें चलाएगी। जिससे छोटे आकार के पार्सल में आवश्यक वस्तुएं जैसे चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, भोजन आदि ले जाना बेहद महत्वपूर्ण होगा। इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे ने जरूरतमंद ई-वाणिज्य संस्थाओं और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए देश भर में तेजी से सामान पहुंचाने के लिए रेलवे पार्सल वैन उपलब्ध कराई है। इस बात पर गौर किया जा सकता है कि गृह मंत्रालय लॉकडाउन की अवधि के दौरान देश में वस्तुओं और सामान को लाने-ले जाने पर लागू प्रतिबंध हटा चुका है। पार्सल ट्रेनों का प्रावधान और वस्तुओं को तेजी से लाने-ले जाने से आपूर्ति श्रृंखलाओं की दक्षता में और वृद्धि होगी। स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाने के फैसले से छोटी मात्रा के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं जैसे डेयरी उत्पाद, चिकित्सा उपकरण और दवाएं, किराने का सामान, खाद्य तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं आदि को लाने- ले जाने में मदद मिलेगी।
भारतीय रेल पहले से ही मालगाड़ियों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रही है। रेलवे की ये मालवाहक सेवाएं आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्यान्न, खाद्य तेल, नमक, चीनी, कोयला, सीमेंट, दूध, सब्जियों और फलों आदि की थोक जरूरतों को पूरा कर रही हैं, ऐसे कई मद हैं जिन्हें तुलनात्मक रूप से कम मात्रा में पहुंचाने की आवश्यकता है। विमान सेवा के बाद, रेलवे एक राज्य से दूसरे राज्य में ऐसे सामानों को पहुंचाने का सबसे तेज़ तरीका है।
इन पार्सल ट्रेनों को चलाने के लिए भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन अपनी-अपनी योजनाओं पर काम कर रहे हैं। वे विज्ञापन सहित संचार के विभिन्न माध्यमों से संभावित ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं।
कुछ जोनों द्वारा चलाई जा रही पार्सल स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
रेलवे 22 मार्च 2020 से अब तक कुल 8 पार्सल स्पेशल ट्रेनें चला चुका है। इनके अलावा 20 मार्गों पर पार्सल स्पेशल चलाने की योजना बनाई गई है।
उत्तर रेलवे पार्सल स्पेशल ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर चलाएगा :
1. नई दिल्ली- गुवाहाटी
2. नई दिल्ली- मुम्बई सेंट्रल
3. नई दिल्ली- कल्याण
4. नई दिल्ली- हावड़ा
5. चंडीगढ़- जयपुर
6. मोगा- छंगसारी पार्सल आरसीपी
दक्षिण रेलवे पार्सल स्पेशल ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर चलेंगी :
1. कोयम्बटूर- पटेल नगर (दिल्ली क्षेत्र)- कोयम्बटूर
2. कोयम्बटूर- राजकोट-कोयम्बटूर
3. कोयम्बटूर- जयपुर- कोयम्बटूर
4. सेलम-बठिंडा
मध्य रेलवे पार्सल ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर चलेंगी :
1. कल्याण- नई दिल्ली
2. नासिक- नई दिल्ली
3. कल्याण- सांतरागाछी
4. कल्याण- गुवाहाटी
[…] Source link […]