सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 7 घंटे की पूछताछ कल फिर बुलाया

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने आज उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से करीब 7 घंटो तक पूछताछ की। इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को भी लगभग 10 घंटो तक उनसे पूछताछ कर चुकी है। आज की पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से लगभग 17 घंटे बुछताछ कर चुकी है। लेकिन सीबीआई अभी उनके जबाबों से संतुष्ट नहीं हुई है। और उनको रविवार को एक बार फिर बुलाया है। आ रही ख़बरों के मुताविक सीबीआई रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है। इसके लिए उसे कोर्ट और रिया की इजाजत लेनी होगी।

बतादें कि सीबीआई ने इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के घर पर काम करने वालों से लगातर कई दिनों से पूछताछ कर रही थी। गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी लगभग 14 घंटे पूछताछ की थी। सीबीआई रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पूछताछ कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सीबीआई जानना चाहती है कि आखिर क्या हुआ था कि जिसके बाद 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर गई थीं। जाने के बाद उन्होंने सुशांत से बात की थी या नहीं।

रिया चक्रवर्ती ने जो सुशांत के मानसिक स्थिती के बारे में खा है उसकी क्या सच्चाई है। सुशांत की क्या दवा चल रही थी। रिया चक्रवर्ती ने इससे पहले भी सीबीआई से जाँच की मांग की थी। सीबीआई इसके बारे में भी जानना चाहती है की वह सीबीआई से क्यों जाँच की मांग कर रही थी।

Powered by myUpchar