सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कि CBI क्या मिला इसका खुलासा करना चाहिए
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने ANI से कहा कि परिवार को कुछ दिनों से ये एहसास हो रहा है कि कहीं न कहीं इस जांच को इस दिशा में ले जाया जा रहा है। जहां से सारी बातें साफ नहीं हो रही हैं। बहुत पहले AIIMS के एक डॉक्टर जो अभी जांच टीम में भी हैं। उनको सुशांत की बहन नीतू द्वारा खींचे गए सुशांत के फोटो भेजे थे। उन फोटो को देखकर उन्होंने बोला था कि ये 200 प्रतिशत गला दबाने से मौत है न कि आत्महत्या।
विकास सिंह ने कहा कि इस तरह के मामलों में ज्यादातर CBI प्रेस स्टेटमेंट देती है। आज तक एक भी प्रेस स्टेटमेंट CBI की तरफ से नहीं आई है। ये खुद एक गंभीर बात है। आज के दिन उन्होंने क्या पाया है क्या नहीं पाया है कम से कम इसका तो खुलासा करें। उन्होंने कहा कि आज, हम हेल्पलेस हैं क्योंकि हम नहीं जानते कि केस किस दिशा में जा रहा है। आज तक CBI ने प्रेस ब्रीफिंग करके नहीं बताया कि उसे केस में अबतक क्या मिला। मैं जांच की स्पीड से खुश नहीं हूं।