- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमुख सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर बातचीत की।
- उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2014 में कैराना से पलायन कर लंबे समय बाद वापस लौटे परिवार वालों से मुलाकात की।
- बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत 25 से अधिक लोग घायल पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुःख
- प्रधानमंत्री ने महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
कविता
कविता कभी रोने या धोने से दिक्कते कम नही होती लहू पानी करो आँसू से मिटटी नम नही होती तपन सूरज में होती है तो तपने लोग लगते हैं तपी हर चीज तो हर बार तापनी नही होती लहू पानी करो आँसू से मिटटी नम नही होती मिलोगे खाक में तो खाक अपने आप को कर दो हुए जो खाक न उनकी तो निशानी नहीं होती कभी रोने या धोने से दिक्कते कम नही होती…
Read More