चंद्रशेखर आजाद को कुछ शर्तों के साथ मिली जमानत

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को आज दिल्ली की एक अदालत ने शर्तों के साथ जमानत दी।आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं कर सकते। जिससे शाहीन बाग में चल रहे धरने में वे शामिल नहीं हो सकते हैं।

बतादें कि उन पर 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान लोगों को हिंसा करने के लिए भड़काने का आरोप है। भीम आर्मी ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ 20 दिसंबर को पुलिस से इजाजत न मिलने के बावजूद जमा मस्जिद और दरिया गंज इलाके में प्रदर्शन किया था। अलावां उन्होंने उन्होंने जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक विरोध मार्च भी निकाला था। इसी प्रदर्शन में हिंसा हुई थी। जिसमें आजाद सहित 16 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आजाद को छोड़ कर 15 अन्य लोगों को नौ जनवरी को अदालत ने जमानत दे दी थी।