भारत ने चीन से निपटने के लिए LAC पर तैनात किये टैंक और इंफेंट्री कॉम्बेट व्हीकल देखिये तस्वीरें

भारत ने चीन से निपटने के लिया पूर्वी लद्दाख में चुमार-डेमचोक क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास तैनात भारतीय सेना के टैंक और इंफेंट्री कॉम्बेट व्हीकल।

ANI से मेजर जनरल अ​रविंद कपूर, चीफ ऑफ स्टाफ,14 कॉर्प्स ने कहा कि ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ सिर्फ भारतीय सेना का नहीं बल्कि दुनिया भर की आर्मी का अनोखा हिस्सा है। क्रू और इक्विपमेंट की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारी सभी लॉजिस्टिक तैयारियां अपनी जगह पर हैं:

आने वाला मौसम कठिन और सख्त क्यों न हो हमारा हर एक जवान और इक्विपमेंट अच्छी तरह से तैयार है