CDS का पदभार संभालते ही बोले बिपिन रावत तीनों सेनाओं के साथ टीम वर्क की तरह करेंगे काम

जनरल बिपिन रावत ने आज सुबह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS के रूप में पदभार संभाला। इस मौके पर बिपिन रावत को तीनों सेनाओं की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद बिपिन रावत ने दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बिपिन रावत ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का काम तीनों सेनाओं में तालमेल बिठाकर एकजुट करना है जिससे किसी भी समय हर परिस्थिति से हम तैयार रहें , हम इसी दिशा में आगे बढ़ेंगे। हम सभी टीम वर्क की तरह काम करेंगे हम सभी के सहयोग से 1+1+1 के जोड़ को 3 नहीं, 5 या 7 बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी संसाधन हैं, उसपर काम करते हुए आगे बढ़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस तीनों सेनाओं को एक साथ करना होगा। इसके साथ जो भी काम मिलेगा उसे करेंगे सरकार ने हमें ३ साल का कार्यकाल दिया है , उन्होंने कहा की हम राजनीति से हमेशा दूर रहते हैं। जो भी सरकार सत्ता में होती है हमें उनके आदेश के मुताबिक काम करना होता है. उन्होंने कहा की तीनों सेनाओं के लिए मेरा व्यवहार एक जैसा होगा। मैं पूरी तरह निष्पक्ष रहूंगा। किसी भी सेना के कोई भी भेदभाव नहीं करूँगा। तीनों सेनाओं के साथ लेकर एक टीमवर्क की तरह काम करूँगा।

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश की तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को और बेहतर बनाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS का नया पद बनाने का ऐलान किया था करीब दो दशक से इस पद पर मंथन चल रहा था, अब जाकर सरकार ने इस पद का गठन किया।