उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6895 नए मामले सामने आये
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6895 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 67335 हो गई है। प्रदश में अबतक 2,52,097 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में से 4606 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 35,293 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,61,273 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,25,980 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1,48,118 सैंपल्स की जांच की गई। प्रदेश में अब कुल टेस्टिंग की संख्या 77,84,281 हो गई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय जो जागरूकता, स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, सफाई व फॉगिंग का जो अभियान चल रहा है, उसका प्रभाव न केवल कोविड के नियंत्रण पर पड़ा है, बल्कि जितने भी वेक्टर बॉर्न डिजीज हैं, उन पर भी पड़ा है। सितम्बर से नवम्बर का समय वेक्टर बॉर्न डिजीज जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जेई, एईएस के इस समय बहुत सारे केसेज आते हैं। इसलिए इस समय सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। डेंगू का मच्छर साफ पानी में, वहीं मलेरिया का मच्छर गंदे पानी में पनपता है। अतः आस-पास पानी न जमा होने दें। हम अपनी आदतों में स्वच्छता को सम्मिलित करें। अपनी आदतों में परिवर्तन लाएं।
[…] Source link […]