एमएलसी व सपा पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्रीराम सिंह यादव का हुआ निधन अखिलेश यादव ने जताया दुःख
विधान परिषद के सदस्य तथा सपा के दफ्तर प्रभारी श्रीराम सिंह यादव का देहांत हो गया है। पिछली रात एसजीपीजीआई में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह COVID-19 वायरस से संक्रमित होने के पश्चात् हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।
सहकारिता डिपार्टमेंट के रिटायर्ड अफसर श्रीराम सिंह यादव को सपा में एसआरएस के नाम से जाना जाता था, 87 साल के एसआरएस यादव को ज्यादातर लोग बाबूजी कहते थे. वही मुलायम सिंह यादव की 1989 में बनी प्रथम सरकार में वह पंचम तल पर जॉइंट सेक्रेटरी थे. रिटायर्ड के पश्चात् से ही वह एक्टिव तौर पर सपा से जुड़े हुए थे. करीब 27 वर्ष से वह सपा के राज्य दफ्तर का कामकाज देख रहे थे.
श्रीराम सिंह यादव के निधन पर पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है. उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि.