कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला 4 आतंकवादी ढेर
पाकिस्तान में आज एक आतंकी हमला हुआ। वंहा कराची शहर में स्थित स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में 4 आतंकियों ने घुसकर हमला बोला। मिडिया रिपोट्स के मुताबिक आतंकी हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई। वहीं, हमले में शामिल सभी चार आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया। आतंकवादी बिल्डिंग में गोला-बारुद लेकर घुसे थे।
स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। हमले के फौरन बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया। पुलिस ने हमलावरों के पास से ग्रेनेड और हथियार भी बरामद किए हैं।
सिंध प्रांत के गवर्नर ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह इस हमले की निंदा करते हैं। यह आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई के खिलाफ निशाना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को इस हमले के साजिशकर्ता को जिंदा पकड़ने के लिए कहा गया है कि ताकि उनको कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जा सके।
[…] Source link […]