जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अस्वस्थ होने के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अस्वस्थ होने के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया। शिंजो आबे पिछले कई दिनों से पेट की बीमारी से परेशान चल रहे हैं और उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि “मैं जल्द स्वस्श्य होकर फिर से संसद सदस्य के रूप में अपनी मौजूदा नीतियों में आने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए काम जारी रखुंगा। साथ ही, एक संसद सदस्य के रूप में, मैं नये प्रशासन का सहयोग और समर्थन करुंगा ”
आबे के खराब स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।