पीएम मोदी ने कहा कोरोना धर्म जाति भाषा नहीं देखता इसलिए हमें भी एक होने की जरुरत

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश वाशियों से एकजुटता दिखाने की अपील की है। प्रधानमंत्री कार्यालय अधिकारिक ट्विटर हैंडल पीएमओ ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के हवाले से कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति नहीं देखता है। कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं भी नहीं देखता है। इसलिए एकता और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में हम सब एकजुट हैं। पीएम मोदी ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि मुश्किल वक्त में हम सबको साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने की जरूरत है.
[…] Source link […]