मलिक ने दिया कश्मीर आने का निमंत्रण तो राहुल ने दिया ये जबाब
जम्मू कश्मीर के में तनाव के बीच कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच वाद विवाद चल रहा है पहले राहुल गाँधी कहा था की सरकार को कश्मीर के हालात के बारे स्पष्ट करना चाहिए वंहा पर हिंसा की खबर आ रही है इस का जबाब देते हुए कहा था की कश्मीर मे हालात सामान्य हैं उन्होंने कहा की मै राहुल गाँधी को कश्मीर आने का निमंत्रण देता जब वो कहे मै हेलीकाप्टर भेजकर उन्हें मंगा कर उन्हें कश्मीर के हालत दिखा सकता हूँ इस पर जबाब देते हुआ राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय राज्यपाल आपके निमंत्रण पर मैं विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की यात्रा करूँगा । हमको आपके विमान की जरुरत नहीं है लेकिन कृपया हमें कश्मीर में घूमने और लोगों से मिलने की स्वतंत्रता दें। और मुख्यधारा के नेताओं और सैनिकों से मिलने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करें।’