मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सोनभद्र की घटना के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र हत्याकांड पर कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस हत्याकांड में 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.मुख्यमंत्री ने कहा इस घटना की नींव 1955 में रखी गई थी. इस प्रकरण में ग्राम पंचायत की जमीन को 1955 में आदर्श सोसाइटी के नाम पर कर किया गया था. बाद इसे व्यक्ति के नाम 1989 में कर दिया गया था. 1955 में कांग्रेस की सरकार थी. आदित्यानाथ ने कहा कि मैंने खुद डीजीपी को निर्देश दिया कि वो खुद इस मामले की देंखे . मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जमीन बहुत समय से विवाद था.उन्होंने बताया कि इस मामले मे कुल 29 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें एक आरोपी ग्राम प्रधान भी है.