शबाना आजमी के घायल होने पर पीएम मोदी ने जताया दुःख

अभिनेत्री शबाना आजमी की गाड़ी आज खालापुर टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई. जिससे वो घायल हो गई। उनके साथ शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी कार में सवार थे।यह सड़क हादसा शनिवार शाम तकरीबन 3:30 बजे हुआ। लेकिन उनको चोट नहीं आई। रिपोर्ट्स अनुसार शबाना को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल का कहना है उनकी हालत नार्मल है। इस समय उनका इलाज किया जा रहा है।

इस दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया और और जल्द ठीक होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘शबाना आजमी जी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर ने व्यथित किया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ बतादें कि शबाना आजमी लगातार पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करती हैं।

इस घटना को लेकर पूरा वालीवुड सदमे में है और सभी उनके ठीक होने की कामना कर रहा है। लता मंगेशकर, रणवीर शौरी, गौहर खान, वरुण धवन, हंसल मेहता और श्रद्धा कपूर जैसे अनेक सितारों ने भी शबाना की जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की.

Powered by myUpchar